नीमच । भारतीय ज्ञान परंपरा पर विभिन्न स्तरों पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच की छात्राएं विभिन्न क्षेत्रों में परचम लहरा रही है।
जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के पश्चात इन छात्राओं को संभागीय स्तर पर भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ जिसमें पिछले दिनों भाषण प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा स्नेहा सिंह परिहार ने उज्जैन में आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया वह अब इसी महाविद्यालय की तीन छात्राओं के समूह ने जिसमें रोहिणी मालवीय बीएससी तृतीय वर्ष, रानू पाटीदार बीए द्वितीय वर्ष व संगीता डांगी बीए तृतीय वर्ष ने संभाग स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एन. के. डबकरा ने बताया कि संभाग स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राएं अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो कि भोपाल में आयोजित होगी में उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करेगी यह हमारे लिए गर्व का विषय है।