नीमच। जिला मुख्यालय पर अवैध रेती से भरे ट्रैक्टर और डंपर ओवरलोडिंग मुख्य मार्ग पर प्रवेश करते हैं। लेकिन इन्हें रोकने वाला कोई नहीं। यहां तक की ओवरलोडिंग ट्रैक्टर बिना नंबर के मुख्य मार्ग पर स्टंट करते हुए आम राहगीरों के लिए जानलेवा बने हुए हैं। और अब तो इन रेत माफिया के हौसले इतने बुलंद हो गए कि पत्रकार अगर इनका कवरेज करें तो उन्हें भी धमकाया जा रहा है। जिसको लेकर मंगलवार को पत्रकारों में अच्छा खासा आक्रोश देखा गया।
पत्रकार हरीश अहीर, कपिल सिंह चौहान संजय यादव, महेश जैन मनीष बागड़ी सहित सहित बड़ी संख्या में पत्रकार लामबंद होकर कलेक्टर हिमांशु चंद्रा और एसपी अंकित जायसवाल से मुलाकात करने पहुंचे। और शहर के मुख्य मार्गों पर हो रहे खुलेआम मौत के तांडव के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की मांग की गई। आपको बता दे कि 05 जनवरी को डाक बंगले चौराहे पर पत्रकार बबलू किलोरिया को कवरेज करने से धमकाने वाले आरोपी महावीर गुर्जर के खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई।
पत्रकारों के ज्ञापन के दौरान कलेक्टर और एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया। और पत्रकार को धमकाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई के संबंधित थाना प्रभारी को निर्देश भी दिए।