Latest News

भाजपा नेता अनिल नागौरी के घर से लाखों रूपयें नगदी व सोने, हीरे के आभुषण चोरी करने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार।

Neemuch headlines January 8, 2025, 1:12 pm Technology

नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया व नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन (मापुसे) के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमच केंट निरीक्षक पुष्पा सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28.12.24 को फरियादी अनील पिता राजमल नागौरी, उम्र 60 साल, निवासी 08, 14/3 विकास नगर नीमच के घर से लाखों रूपये नगदी, सोने व हीरे जड़ित जेवर चुराने की घटना का पर्दाफाश करते हुए 01 आरोपी को गिरफ्तार कर 18 लाख रूपयें नगदी, सोना वजनी 330 ग्राम, हीरे के नग 76, अल्टो कार-01, एक टाटा लिलेण्ड ट्रक व एक प्लाट की रजिस्ट्री जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है।

जानकारी अनुसार दिनांक 28.12.24 को फरियादी अनील पिता राजमल नागौरी, उम्र 60 साल, निवासी 08, 14/3 विकास नगर नीमच नीमच द्वारा रिपोर्ट की गयी थी कि दिनांक दिनांक 27.12.2024 को मेरी पत्नी अपनी सोने व हीरे जडित रकमें बैंक के लाकर में रखने हेतु आलमारी खोल कर निकालने लगी तो देखा तो रकमे दराज में नही थी। फिर मेने अपने सीमेंट व पेट्रोल पम्प के व्यवसाय से आये रूपये जो दुसरी आलमारी में रखे थे उसको खोलकर देखते आलमारी में करीब लाखों रूपये भी नही दिखे। कोई अज्ञात बदमाष मेरे घर में रखी आलमारियो का ताला खोलकर नगदी व सोने व हीरे जडिक जेवर चुरा ले गया है। जिस पर से थाना हाजा पर अपराध क 591/24 धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गयी जिस पर से थाना प्रभारी नीमचकेंट निरीक्षक पुष्पासिंह चौहान के नेतृत्व में थाना नीमचकेंट की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर फरियादी के घर में काम करने वाले संदेही दलीपसिंह पिता किशोरसिंह शेखावत, जाति राजपुत, उम्र 24 साल, निवासी डुंगरगढ हामु नीमच एवं टोनी उर्फ पुरुषोत्तम सिंह शेखावत निवासी डुंगरगढ़ राजस्थान से गहन पुछताछ करते जुर्म स्वीकार किया गया।

बाद आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी कि निशादेही से चोरी किये 18 लाख रूपये नगदी, सोना वजनी 330 ग्राम, हीरे के नग 76 जप्त किये गये व आरोपी द्वारा फरियादी के घर से चोरी किये रूपयो से खरीदी अल्टो कार, एक टाटा लिलेण्ड ट्रक जप्त किये गयें। उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी नीमच केंट पुष्पा सिंह चौहान, थाना नीमच केंट टीम व सायबर सेल नीमच की टीम का विशेष सराहनीय योगदान रहा।

Related Post