Latest News

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल के छात्रों को करवाया जंगल का भ्रमण, पर्यावरण और जंगल सुरक्षा की दिलाई शपथ

प्रदीप जैन। January 8, 2025, 8:39 am Technology

सिंगोली। मध्यप्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा वन विभाग के सयुक्त तत्वाधान में" में भी बाघ" की थीम पर नीमच जिले के रतनगढ़ वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अम्बा के घने जंगल ने स्थित बस देवी मन्दिर परिसर में स्कूली बच्चों को जंगल से परिचित करवाने , पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से अनुभूति केंप का आयोजन किया गया।

केम्प में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल के कक्षा 9 से 12 वी तक के 120 छात्र एवं छात्राओ को घने जंगल का भृमण करवाया गया । जिसमे रेंजर पीएल गेहलोद , डिफ्टी रेंजर बीएल दायमा, डिफ्टी रेंजर अजय सिंह तोमर, मास्टर ट्रेनर इकबाल कुरेशी, वन रक्षक सदाशिव धाकड़, राजू कबाड़िया,नितेश रावत , भूपेंद्र बैरागी, नयन मालवीय निरंजन पराशर , जुल्फिकार मंसुरी आदि के द्वारा विद्यार्थियों को वन वन्य पराणी , ओषधि , पर्यावरण , ग्लोबर वार्मिंग जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर रोचक जानकारिया प्रदान की जिसे जानकर स्कूली बच्चे बहुत खुश हुए। वन विभाग द्वारा बच्चो को वन भृमण से पूर्व गरमागर्म चाय व पोया बिस्किट का नाश्ता व अंत मे छात्र छात्राओं को दाल बाटी चूरमा का भोजन दिया। स्कूली बच्चों को वन भृमण कराने के बाद पर्यावरण एवं वनों से समन्धित वैकल्पिक प्रश्नोत्तरी की परीक्षा रखी गयी । इस अवसर विधायक ओमप्रकाश सखलेचा नीमच जिला वन मंडल अधिकारी (डीएफओ) एस के अटोदे जिला भाजपा महामंत्री अशोक विक्रम सोनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम मेघवंशी व सरपंच कमलेश कुमावत द्वारा विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए । अनुभूति कार्यक्रम के दौरान विधायक सखलेचा ने विद्यार्थियों से जन सवांद कर छात्रों को अपने जीवन मे लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ने के लिए टिप्स दिए। यहां दिन भर की गतिविधियों पर आधारित क्विज प्रतियोगिता भी रखी। जिसमें विजेता छात्रों को इनाम भी मिले। जंगल भ्रमण पर गए सभी लोगों ने पर्यावरण और जंगल की सुरक्षा करने की शपथ भी ली।

वन विभाग द्वारा आयोजिये अनुभूति कार्यक्रम के दौरान स्वागत भाषण जिला वन मंडल अधिकारी श्री एसके अटोदे ने बताया कि मध्यप्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड के द्वारा 2016-17 से अनुभूति केम्प शुरू किए गए जिसमे मध्यप्रदेश के निवासियों की वनों के प्रति सजगता भावनात्मक जुड़ाव विकसित करने के लिए भावी पीढ़ी वनांचलों के आसपास निवासरत शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय अनुभूति केम्प आयोजित किये जा रहे है । जिसमे वन विभाग द्वारा प्रकति एवं वन्य जीवन सरक्षण के बारे में शिक्षित किया जाता है। डीएफओ ने बताया कि अभी तक रतनगढ़ वन परिक्षेत्र में विगत 9 वर्षों में 2000 से अधिक विद्यर्थियों को शिक्षित किया जा चुका है । तथा प्रतिवर्ष हर बिट में 2 केम्प आयोजित किये जाते है। डीएफओ अटोदे ने अनुभूति कार्यक्रम के दौरान विधायक सखलेचा का भव्य स्वागत सत्कार किया। विधायक सखलेचा ने बच्चों को जंगल का भृमण व वन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम की काफी सराहना की गई

वही जिला वन मंडल अधिकारी श्री अटोदे व रतनगढ़ वन परिक्षेत्र के समस्त अधिकारियों , कर्मचारियों को बेहतरीन अनुभूति कार्यक्रम आयोजित की बहुत बहुत बधाई व धन्यवाद दिया।

Related Post