Latest News

लो भाई पीले चांवल, चलना है श्री सांवलिया सेठ पैदल

भगत मागरिया January 8, 2025, 8:33 am Technology

चीताखेड़ा। देश में सनातनियों के सबसे बड़ा आस्था एवं श्रद्धा का केंद्र जग प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मंडफिया धाम में स्थित जगत के पालनहार देवकीनंदन श्री सांवलिया सेठ तक चीताखेड़ा से तीन दिवसीय पैदल यात्रा श्री श्याम मित्र मंडल चीताखेड़ा के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस बार भी दिनांक 10 जनवरी 2025 शनिवार को प्रातः 7 बजे गांव के बंजरग मंदिर से डीजे साउण्ड,बैंड बाजों और ढोल ढमाकों के साथ पैदल यात्रा में पैदल यात्री भव्य शोभायात्रा के रूप में प्रस्थान करेंगे।

इस पैदल यात्रा में अधिक पैदल यात्री शामिल होने के लिए पैदल यात्रा संघ पतियों द्वारा दिनांक 7 जनवरी 2025 मंगलवार को रात्रि में मौहल्लों, कालोनियों, गली-गली घर -घर जाकर पीले चांवल देकर निमंत्रण दिया गया है। सांवलिया सेठ तक पैदल यात्रा संघ में शामिल होने के लिए श्रद्धालु भी बढ़-चढ़कर अपना समर्थन दे रहे हैं। पैदल यात्रा संघ चीताखेड़ा के संघपतियों ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पैदल यात्रा में शामिल होकर धर्म लाभ लें।

Related Post