Latest News

दिल्ली में आयोजित जैन प्रतिभा सम्मान समारोह में सिंगोली के अंश मेहता का हुआ सम्मान।

प्रदीप जैन। January 7, 2025, 4:13 pm Technology

समारोह में सैकड़ों जैन प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

सिंगोली। भारत की राजधानी दिल्ली में विगत दिनों आयोजित जैन प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमें देशभर के सैकड़ों प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की मिली जानकारी के अनुसार आचार्य ज्ञानसागर जी गुरुदेव जिन्होंने समाज के ऐसे कोहिनूर हीरो को एक मंच पर लाकर सम्मानित करने की शुरुआत सन् 2000 से की ओर आज उसी परम्परा को उनकी सुशिष्या आर्यिका श्री आर्षमति माता जी आगे बढ़ा रही है। ओर दिल्ली में आयोजित समारोह आपके सानिध्य में ही सम्पन्न हुआ।

समारोह में सम्पूर्ण देश के जैन समाज वरिष्ठजनो की ओर होनहार प्रतिभाओं की उपस्थिति रही ओर आर्यिका श्री आर्षमति माता जी के सानिध्य में आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने सैकड़ों प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान इस अवसर पर किया। इस समारोह में सिंगोली नगर के अंश मेहता को भी कक्षा दसवीं में 90 प्रतिशत अंक हासिल करने पर सम्मानित किया गया जो नगर ओर क्षेत्र के लिए गर्व ओर गौरव की बात है। समारोह के दौरान अंश का पुरा परिवार दिल्ली में उपस्थित रहा। अंश मेहता के परिजनों का कहना है की इस तरह के आयोजनो से प्रतिभाओं में निखार आता है।

Related Post