मनासा ।10 जनवरी शुक्रवार को नीमच जिले के मनासा तहसील अंतर्गत आने वाले गांव आंतरी माता के फेमस मंदिर पर सात दिवसीय मकर संक्रांति मेले के भूखंड वितरण किए जाएंगे। मेले में रेट, चक्री, टी स्टॉल आदि दुकानो का भूखंड वितरण किया जाएगा।
ओर मेले में आर्केस्ट्रा, कवि सम्मेलन, भजन संध्या का आयोजन जनपद पंचायत मनासा द्वारा किए जाएंगे। मेले में मनासा पुलिस बल की अहम भूमिका रहेगी। हर साल की तरह इस साल भी मेले में बड़ी संख्या में दुकानें सजाई जाएगी। मेले के शुभारंभ के मौके पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अनिरुद्ध माधव मारू उपस्थित रहेंगे। गौरतलब है कि हर वर्ष आंतरी माता में मकर संक्रांति पर 7 दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले में जिले के साथ-साथ पडोसी राज्य राजस्थान व अन्य जिलों से भी लोग बड़ी संख्या में माता के दर्शन के लिए आते हैं। ज्ञात रहे कि माता के चमत्कारों से विख्यात हुई मां आंतरी आज विश्व में विख्यात हुई है। आज तक जो भी भक्त सच्ची श्रद्धा से माता के मंदिर में माथा टिकाकर मन्नत मांगता है
उसकी मनोकामना माता अवश्य पूरी करती है मंशा पूर्ण होने पर भक्त भी माता को जिव्हा अर्पित करते है।