नीमच ।महावीर जिनालय आराधना भवन पर 5 जनवरी 2025 रविवार को समाज की साधारण सभा की बैठक संरक्षक प्रेम प्रकाश जैन की अध्यक्षता में रखी गई।
सर्वप्रथम कार्यकाल खत्म होने के बाद कार्यकारिणी ने अपना इस्तीफा संरक्षक को सोपा ततपश्चात बैठक को प्रारंभ किया गया। साधारण सभा की बैठक में उपस्थित जनों ने अपने विचार रखें। क्योंकि हाल फिलहाल महावीर जिनालय मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है साथ ही जगह कम होने के कारण नए उपाश्रय हेतु व्यवस्थाएं जुटाने और मंदिर संबंधी अन्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने हेतु आमंत्रित सुझाव के बाद साधारण सभा ने एक बार पुनः राकेश आंचलिया को अध्यक्ष पद पर बने रहने की स्वीकृति प्रदान की बैठक में निवृत्तमान ट्रस्ट मंडल के सदस्यों सहित समाज के वरिष्ठ प्रेम प्रकाश जी जैन, शिखर चंद जी पगारिया, जयवंत कोठीफोड़ा, बसंत बाफना, प्रीतम चंद खिमेसरा, विमल गांग, नितेश नांदेचा, दीपक विरानी, मनीष विरानी, संजय भामावत आदि समाज जन उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं प्रेम प्रकाश जैन ने सबके सुझावों पर क्रमवार चर्चा की तत्पश्चात निर्णय लिया गया और पुनः एक बार राकेश आंचलिया को ट्रस्ट मंडल की कमान सौंपी व कहा की अध्यक्ष अपने निर्णय अनुसार कार्यकारिणी का गठन करें।
सभी समाज जनों के प्रति निधियों के सदस्यों एवं ट्रस्टीयों द्वारा चुनाव में सहभागिता निभाई गई। ट्रस्ट के चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुए। जिसमें सर्व सम्मति से पूर्व अध्यक्ष राकेश जैन आंचलिया के विकास कार्यों को देखते हुए सभी समाज जनों ने सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया। सभी ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर निर्णय में समर्थन किया बैठक में जमनालाल नपावलिया, दिनेश नागोरी, सुंदर, राजेश, रोशन जारौली, राहुल जैन आशीष सुराणा, राजमल छाजेड़, राजेंद्र बंबोरिया, आदि ने मंदिर निर्माण एवं समाज विकास एवं आगामी चातुर्मास हेतु के संबंध में अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। जिस पर समाज ट्रस्ट पदाधिकारियों द्वारा विचार विमर्श किया गया।