Latest News

सरवानिया महाराज युकों बैंक का 83 वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया

Neemuch headlines January 6, 2025, 3:40 pm Technology

सरवानिया महाराज। सोमवार को शहर स्थित युको बैंक शाखा का स्थापना दिवस ग्राहकों के साथ धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम बैंकिग स्टाफ द्वारा बैंक की ग्राहक श्रीमती हजारी बाई बावरी के हाथों केक कटवाकर बैंक का 83 वा स्थापना मनाया गया। इस अवसर पर बैंक में आए सभी ग्राहकों को मिठाई खिलाकर बैंक की स्थापना दिवस की बधाई दी। बैंक प्रबंधक ओमप्रकाश मीणा द्वारा यूको बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्राहकों को देते हुए बताया कि यूको बैंक की स्थापना 1943 में हुई जो पूरे भारत में इसके शाखाएं ग्राहकों को विभिन्न तरह की सुविधाएं प्रदान कर रहा है।

यूको बैंक जिले का अग्रणी बैंक है और हम अपने सभी ग्राहकों के दायित्व पर खरा उतरने का प्रयास करते हैं यही वजह है कि लगातार हमारे ग्राहकों की संख्या बढ़ रही है। इस दौरान बैंक स्टॉफ प्रेमचंद कटारिया, निकिता चौधरी, नैनी जैन, रमेश बोढाना, बसंतीलाल बोढाना, राजूलाल भट्ट, मदनलाल नागदा, पार्षद विक्रम धनगर, पत्रकार जगदीश तिवारी सहित बैंक ग्राहक उपस्थित थे।

Related Post