नई दिल्ली।पीेएम किसान सम्मान निधि योजना केन्द्र सरकार की एक बड़ी योजना है, जिसके तहत किसानों को सालाना 6,000 मिलते है। हर 4 माह में 3 किस्तों में किसान को 2,000-2000 रुपये करके दिए जाते है। यह पैसा DBT ट्रांसफर के जरिए सीधे किसानों के खाते में भेजा जाता है।
यह लाभ उन किसानों को मिलता है, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक जमीन है और जो भारत के नागरिक है। पीएम किसान योजना के नियमानुसार, पहली किस्त अप्रैल-जुलाई, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच जारी होती है। अब तक मोदी सरकार ने 18 किस्तें जारी कर दी है ।संभावना है कि जनवरी अंत या फरवरी 2025 महीने के पहले सप्ताह में 19वीं किस्त के 2000 रुपए आ सकते है। इसका लाभ 9.30 करोड़ किसानों को मिलेगा।अधिक जानकारी के लिए किसान आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर नजर बनाए रखें।