नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नीमच मनासा रोड पर स्थित एक कुएं में एक व्यक्ति के शव मिलने का घटनाक्रम घटित हुआ नीमच सिटी पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार विष्णु पिता मांगीलाल रेगर उम्र 30 वर्ष निवासी रिटायर्ड कॉलोनी बघाना बताया जा रहा है।
उक्त व्यक्ति की मोटरसाइकिल कुए के नजदीक ही पड़ी हुई मिली विष्णु विवाहित व्यक्ति है, उक्त घटनाक्रम के पश्चात नीमच सिटी पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर शव परीक्षण करवाने के पश्चात परिजनों को सुपुर्द कर उक्त घटनाक्रम के मामले में नीमच सिटी पुलिस का जांच अनुसंधान अभी जारी है।