Latest News

महाकवि नीरज की 100 वीं जयंती पर कृति का कार्यक्रम आज

Neemuch Headlines January 4, 2025, 9:40 am Technology

नीमच। शहर की अग्रणी साहित्यिक, सांस्‍कृतिक एवं सामाजिक संस्‍था कृति द्वारा महाकवि नीरज की 100 वीं जयंती पर 4 जनवरी को एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

कृति अध्‍यक्ष इंजीनियर बाबूलाल गौड़, सचिव महेंद्र त्रिवेदी व प्रचार सचिव एडवोकेट कृष्‍णा शर्मा ने बताया कि महाकवि नीरज की 100 वीं जयंती पर 4 जनवरी की रात्रि 8 बजे जाजू बिल्डिंग के पास नीमच स्थित दिगंबर जैन मांगलिक भवन में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें महाकवि नीरज की कविताओं की प्रस्‍तुति गोविंद मूंदड़ा चैन्‍नई द्वारा दी जाएगी।

साथ ही महाकवि नीरज द्वारा लिखित फिल्‍मी गीतों का भी एक मिला-जुला कार्यक्रम होगा। कृति परिवार के सदस्‍यों ने अधिक से अधिक लोगों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।

Related Post