चीताखेडा । स्थानीय गांव से ब्रम्हांड के महानायक श्री सांवलिया सेठ धाम के लिए देश में महामारी से रक्षार्थ व खुशहाली, अमन चैन और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना लेकर श्री श्याम भक्त मण्डल चीता खेड़ा के तत्वावधान में 3 दिवसीय पैदल यात्रा नए वर्ष में कल दिवस 3 जनवरी 2025 शुक्रवार को डीजे एवं ढोल ढमाकों के साथ धुमधाम से प्रातः 7 बजे बजरंग मंदिर से प्रारंभ होगी।
पैदल यात्रा संघ बड़ा गणपति चौक, शेख मौहल्ला, माणक चौक, सदर बाजार, चैनपुरा चौराहा, बस स्टैंड से परिभ्रमण करती हुई आवरी माताजी होकर छोटी सादड़ी की ओर कुंच करेंगी। यात्रा का पहला विश्राम विंदोता रहेगा। पैदल यात्रा संघ दुसरे दिन शनिवार शाम को पहुंचेगी सांवलिया धाम। तीसरे दिन 5 जनवरी को प्रातः 8 बजे डीजे साउण्ड के साथ शौभायात्रा के रूप में सांवलिया सेठ को चुरमा बांटी का भोग लगाकर वस्त्र भेंट किए जाएंगे। चीताखेड़ा से श्री सांवलिया धाम के लिए तीन दिवसीय पैदल संघ यात्रा की बड़े ही स्तर पर तैयारियां पूरी हो चुकी है। उपरोक्त जानकारी श्री श्याम भक्त मित्र मण्डल के वरिष्ठ राजमल लौहार, नागेश्वर जावरिया ने दी।