Latest News

महिन्द्रा पिकअप से 8 क्विंटल 93 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त

Neemuch headlines January 1, 2025, 6:51 pm Technology

चित्तौड़गढ़। जिले की चंदेरिया थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध बडी कार्यवाही करते हुए एक महिन्द्रा पिकअप से 8 क्विंटल 93 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त किया है। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त कार्यवाही हेतु समस्त थानाधिकारियों को दिशा निर्देश दिये गये। इसी क्रम में वृताधिकारी ग्रामीण चितौडगढ शिव प्रकाश के सुपरविजन में थानाधिकारी चंदेरिया धर्मराज मीना उप निरीक्षक के नेतृत्व मे मय जाप्ता एएसआई सुरेन्द्र सिंह, कानि. महेन्द्र सिंह, रवि कुमार, भागीरथ व बहादुर सिंह द्वारा रोलाहेडा पुलिया के पास नाकाबदी की जा रही थी।

इसी दौराने एक महिन्द्रा पिकअप चालक तेज गति से नाकाबंदी तोडकर पिकअप को भगा ले गया। जिसके उपर तिरपाल ढंका हुआ था, सदिग्ध होने पर पुलिस ने उक्त पिकअप का पीछा किया तो चालक खान चौराहा के पास पिकअप को छोडकर अधेरे व कोहरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। जिसकी काफी तलाश की।

उक्त पिकअप की तलाशी ली गई तो उसमें 47 प्लास्टिक के कटटे में कुल 8 क्विंटल 93 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा भरा होना पाया। जिसको नियमानुसार जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया।

Related Post