Latest News

नीमच जिले के 4 खिलाडियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिती में दर्ज की जीत

Neemuch headlines December 31, 2024, 4:50 pm Technology

नीमच । भोपाल में 28 व 29 दिसम्बर को आयोजित 21 वीं नेशनल कराटे चेम्पियनशिप में जिले के 4 खिलाडियों ने गोल्ड और सिल्वर मैडल जीतकर परिवार, समाज और जिले का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, महाराश्ट्र आदि राज्यों के 600 से अधिक खिलाडियों ने भाग लिया था। नीमच जिले के सीएम राईस विद्यालय के दिव्यांश सिंह ने सब जूनियर केटेगरी में स्वर्ण पदक, केन्द्रीय विद्यालय 1 के केशव लोधा (नि. ग्राम कास्वी चीताखेडा) ने स्वर्ण एवं रजत पदक एवं सीनियर केटगरी में जलज शर्मा ने स्वर्ण एवं रजत पदक जीतकर राश्ट्रीय स्तर पर शहर का नाम रोशन किया है।

विशाल नै मास्टर डिग्री की कठिन परीक्षा सफलतापूर्वक पूर्ण की। नीमच आगमन पर सभी खिलाडियों का ढोल ढमाकों व माला से स्वागत किया गया। सचिव जयसिंह लोधा व पूर्व सचिव मनोजसिंह लोधा ने सभी खिलाडियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविश्य की कामना की।

Related Post