नीमच ।चारभुजा मित्र मण्डल, जिला नीमच के तत्वावधान में प्रतिवर्शानुसार इस वर्श भी 5 जनवरी 2024 रविवार को को नीमच से सूबी श्याम तक पैदल यात्रा श्री बडे बालाजी मंदिर बारादरी के पास, फव्वारा चौक, नीमच से प्रातः 11.15 बजे प्रस्थान करेगी।
उक्त जानकारी देते हुए यात्रा संयोजक राजेन्द्र मण्डोवरा ने बताया कि पैदल यात्रा 5 जनवरी को प्रातः 11.15 बजे बडे बालाजी मंदिर, घण्टाघर, जाजू बिल्डिंग, चौकन्ना बालाजी, बालाजी धाम, बघाना होते हुए सूबी श्याम पहुंचेगी। जहां सायं 5.30 बजे सुन्दरकाण्ड पाठ, साय 7.15 बजे आरती एवं रात्रि 8.30 बजे भजन संध्या आयोजित होगी। यात्रा में जाने के इच्छुक पदयात्री अशोक नागदा, सुनील धनोतिया, हेमन्त अजमेरा, बहादुर आंजना, मनोज अग्रवाल, विशेश शर्मा (गोलू), सुनील काबरा, नरेश रामचंदानी से सम्पर्क कर सकते हैं।
ज्ञातव्य है कि सामाजिक समरसता, आत्मशुद्धि, विश्व कल्याण की कामना व विश्व में महामारी से बचाव एवं उत्तम स्वास्थ्य के लिए वर्ष में तीन बार यात्रा का आयोजन चारभुजा मित्र मण्डल, जिला नीमच के तत्वावधान में होता है।