Latest News

तीन दिवसीय चीताखेड़ा से श्री सांवलिया तक निःशुल्क पैदल यात्रा संघ 10 जनवरी को

भगत मागरिया December 31, 2024, 9:44 am Technology

चीताखेडा। स्थानीय गांव से राजस्थान के मंडफिया धाम में प्राकट्य ब्रम्हांडनायक श्री सांवलिया सेठ तक श्री श्याम मित्र मंडल चीताखेड़ा के तत्वावधान में नव वर्ष मंगलमय स्वागत के रूप में आगामी दिवस 10 जनवरी 2025 से तीन दिवसीय पैदल यात्रा संघ देश में खुशहाली , अमन चैन और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना लेकर राजनीति से परे होकर धार्मिक भावनाओं के साथ निःस्वार्थ भाव से निःशुल्क (बीना कोई शुल्क लिए ) पैदल यात्रा संघ डीजे एवं ढोल ढमाकों के साथ धुमधाम से निकाली जाएगी।

पैदल यात्रा संघ तीसरे दिन दिनांक 11 जनवरी शाम को पहुंचेगी सांवलिया धाम। 12 जनवरी को प्रातः 9 बजे द्वारिकाधिष माखन चोर श्री सांवलिया सेठ को चुरमा बांटी का भोग और प्रभु को आंगी ( वस्त्र) भेंट किए जाएंगे। चीताखेड़ा से श्री सांवलिया धाम के लिए तीन दिवसीय पैदल संघ यात्रा की बड़े ही स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है। उपरोक्त जानकारी श्री श्याम भक्त मित्र मण्डल के वरिष्ठ रजनीश दक, अनिल( लाला ) प्रजापत, पंकज टेलर ने बताया है कि सांवलिया सेठ पैदल यात्रा संघ में शामिल होने वाले पैदल यात्रियों से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। पैदल यात्रियों के लिए की सेवाएं हेतु हर पांच से सात किलोमीटर की सीमा में स्वल्पाहार एवं चाय पानी की व्यवस्थाएं एवं सुबह-शाम भोजन व्यवस्था पूरी तरह से निःशुल्क रखी गई है और रात्रि विश्राम हेतु व्यवस्था भी पैदल संघ द्वारा बेहतर ढंग से की जाएगी ।

ने बताया है कि पैदल यात्रा में पैदल चल रहे पैदल यात्रियों के स्वास्थ्य का भी पूरा -पूरा ध्यान रखा जाएगा और सुरक्षा हेतु अनुभवी डॉक्टर भी तैनात किया जाएगा। जो भी भक्त पैदल चलना चाहते हैं वो अपना पंजीयन निःशुल्क रुप से करवाएं।

Related Post