Latest News

आईजीमाता मंदिर पर 7 दिनी कथा का शुभारंभ, भव्य कलश यात्रा निकली

Neemuch headlines December 31, 2024, 9:02 am Technology

मनासा। ग्राम अल्हेड़ में 7 दीनी श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ सोमवार को हुआ। सुबह बैंड बाजों के साथ गांव के उपस्वास्थ्य केंद्र सरकारी कुएं के पास से भव्य कलश यात्रा निकली। कलश यात्रा के पूर्व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश एवं ध्वज का पूजन किया गया।

शोभायात्रा में सिर पर कलश उठाएं मातृशक्ति मंगल गीत गाते हुए चल रही थी। वहीं यात्रा में शामिल श्रद्धालु बैंड बाजों एवं मंगल गीतों पर झूम रहे थे। कलश यात्रा से आईमाती की नगरी भक्तिमय बन गई। जगह जगह पुष्पवर्षा कर ग्रामीणों ने कलश यात्रा का स्वागत किया। गांव के मुख्य मार्गो से होती हुई शोभायात्रा आयोजन स्थल आईजीमाता मंदिर पहुंची। यहां विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ भागवत पौथी की स्थापना कर भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। जजमान श्री शिवनारायण श्रीवास्तव ने भागवत पौथी की पूजा की। कथा वाचक पं. दशरथ शर्मा भाईजी कथा प्रवक्ता मंदसौर वाले द्वारा पहले दिन श्रीमद भागवत कथा का महत्व एवं इसे श्रवण करने का लाभ बताया। 31 दिसम्बर को परीक्षत जन्म व शुकदेव आगमन का प्रसंग सुनाया जाएगा। प्रतिदिन प्रातः 11.30 बजे से दोप. 3.30 बजे तक कथा होगी।

5 जनवरी को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष प्रसंग के साथ कथा का विश्राम होगा।

Related Post