Latest News

विकासखंड स्तरीय स्काउट गाइड प्राचार्य संगोष्ठी संपन्न

Neemuch headlines December 30, 2024, 9:44 am Technology

उज्जैन। विकासखंड घटिया जिला उज्जैन के शासकीय उमावि एवं हाय स्कूल के प्राचार्यगण की एक दिवसीय स्काउट गाइड संगोष्ठी बीआरसी कार्यालय में आयोजित हुई।

जानकारी देते हुए एडवांस प्रशिक्षित विकासखंड स्रोत समन्वयक विख घटिया डॉ सुभाष सुनिया ने बतलाया कि जिले के वार्षिक कार्यक्रमानुसार जिला शिक्षा अधिकारी सह आयुक्त स्काउट जिला उज्जैन आनंद शर्मा के आदेशानुसार उक्त संगोष्ठी राज्य संगठन आयुक्त सह उज्जैन संभाग स्काउट आयुक्त डॉ सुरेश पाठक के मुख्यातिथ्य एवं विख शिक्षा अधिकारी सह आयुक्त स्काउट विख घटिया एस एल सतीजा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। विकासखंड के सभी प्राचार्यगण को स्काउट गाइड इतिहास, दल संचालन विधि, स्काउट गाइड निधि का स्काउट गाइड गतिविधि प्रशिक्षण में उपयोग, यूनिफॉर्म क्रय करना, शासन को स्काउट गाइड शुल्क समय पर भेजने संबधी संपूर्ण जानकारी विस्तार से दी गई। संगोष्ठी में जिले से श्री के एल राठौर ने उपस्थित रहकर समन्वय कार्य संपादित किया।

संगोष्ठी का आभार व्यक्त करते हुए डॉ सुभाष सुनिया ने गतिविधियों की निरंतरता पर बल दिया।

Related Post