मानसिक एवं आध्यात्मिक विकास ऐसे शिविरो से ही संभव :- सकलेचा
सिंगोली। श्री यश जैन मंडल द्वारा आयोजित पांच दिवसीय संस्कार शिविर मे 700 से ज्यादा शिविरर्थियों ने भाग लेकर अपने जीवन मे संस्कारो का समावेश किया है बच्चों को शिक्षा संस्कार शिविर के माध्यम से ही मिलते हैं शिविर मे 22 शिक्षकों ने बच्चों के अध्यापन का कार्य सुचारु रूप से व्यवस्थित संपन्न किया ।
शिविर संस्कारम मे उप प्रवर्तिनी पूज्या मैना कँवर जी म सा आदि ठाना 8 का पावन सानिध्य प्राप्त हुवा आज समापन समारोह मे यश जैन मण्डल के संरक्षक द्वारा सभी आमंत्रित अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया गया है समारोह मे पूर्व विधायक ललित ओस्तवाल, पूर्व विधायक दुलीचंद जैन, म. प्र. शासन के पूर्व मंत्री विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह हिंगड़, शीतल संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामलाल कावड़िया, मंगल कॉलोनी वेणी यश साधना संस्थान के अध्यक्ष सुनील पगारिया तथा अनेक संघो के अध्यक्ष एवं मंत्री पदाधिकारी उपस्थित थे मंच संचालन यश मंडल के गौतम सुराणा एवं सुशील आँचलिया ने किया।
आज अंतिम दिन सभा मे किशनगढ़, सरेरी, उदयपुर, चित्तोड़गढ़, भीलवाड़ा, मांडलगढ़ बिगोद, सिंगोली, पारसोली, वल्लभ नगर, कपासन, निम्बाहेड़ा, कनेरा, जाट, डाबी, बिजोलिया, लाडपुरा, बिजयनगर, गंगरार, कदवासा, डूंगला, मंगलवाड़ आदि क्षेत्रो से सैकड़ो श्रद्धालू उपस्थित थे। पूज्य गुरुदेव श्री वेणी चंद जी म सा एवं गुरणी मैय्या श्रीयश कवर ज़ी म सा के जीवन चरित्र पर एक एनिमेषन फ़िल्म सिगोली की बालिका महक महेता और निधि लसोड द्वारा बनाई गई जिस पर यश जैन मण्डल द्वारा दोनों बालिकाओं का गोल्ड रिंग से बहुमान किया गया। सोमवार को पूज्या गुरुणी मैय्या के मासिक पुण्य स्मृति पर वेणी यश साधना भवन मे नवकार मंत्र का 12 घंटे का जाप का आयोजन रखा गया है! समापन समारोह में जावद क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन ओमप्रकाश सखलेचा ने अपने उद्बोधन बताया कि बच्चों का मानसिक विकास, एवं आध्यात्मिक विकास ऐसे शिविर के माध्यम से ही संभव है संचार माध्यम से जापान के बच्चों का उदाहरण देते हुए बताया कि श्रम ओर टेक्नोलॉजी में जापान अव्वल है परंतु आध्यात्मिक विकास में भारत का कोई तोड़ नहीं और यह सम्भव होता है ऐसे शिविर के माध्यम से व यश मण्डल द्वारा आयोजित शिविर की सफलता पर शुभ कामनाएं प्रेषित की और अगले शिविर में अपना पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उप प्रवत्तनि मेना कवर जी महाराज सा ठाणा का सानिध्य भी प्राप्त हुआ।
समापन समारोह के बाद बिछुडने का हर बच्चे का मन आहत था और उनकी आंखों में आंसु साफ झलक रहे थे। शिविर की सफलता पर सभी वरिष्ठ जनों ने यश मण्डल की भुरी भुरी प्रशंसा की और अगले कार्य क्रम में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया। अन्त मैं यश जैन मण्डल द्वारा शिविर में पधारे सभी आगंतुक महोदय एवं सभी संघों एवं बच्चों, पुलिस विभाग, प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
उक्त जानकारी दिलीप जैन नवीन सुराणा,ननकु सुराणा, ने संयुक्त रूप से दी है।