चीताखेड़ा। ग्राम कनघट्टी में कांसोटिया परिवार में राजमल, रामप्रसाद रमेश की माताजी की अंतिम इच्छानुसार गंगोज कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में समाज के सभी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित हुए। कार्यक्रम की समाप्ति पश्चात किशनलाल जैनवार रामपुरा वाले ने अपने पिताजी स्व. मोहनलाल जी जैनवार रामपुरा की स्मृति में 10वीं में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त छात्र जतिन पिता दिलीप (बकोलिया) कनघट्टी, को महात्मा ज्योतिबा फुले की तस्वीर, बाबा साहब का बेज और पंच शील दुपट्टा भेट किया। इस दौरान मध्यप्रदेश प्रांतीय रैगर महासभा मप्र के संरक्षक सूरजमल बकोलिया, प्रांतीय प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल आर्य चंगेरिवाल, अखिल भारतीय रैगर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मांदोरिया, नाथूलाल सोकरिया, रतनलाल दूरियां,परमानंद, उज्जेनियां नानूराम हिनोनिया, समरतमल बकोलिया, कमलेश बकोलिया, सूर्यप्रकाश बकोलिया, बाबूलाल पनिवार, लोकेश बकोलिया, राकेश बकोलिया, विनोद बकोलिया, अनिल बकोलिया, ओर बकोलिया परिवार की उपस्थिति में सम्मान किया गया।