अत्यंत दु:ख के साथ सूचित किया जाता है कि स्व. विजयसिंह हरित की धर्मपत्नी और अनिल हरित (बिल्लू ) की माताजी व विनोद हरित, हेमंत हरित, राजेश हरित, अजय हरित, भारत सिंह हरित की काकीश्री एवं भारत सिंह लोक्स,मुरारी लाल लोक्स,हेमंत यादव और जसवंत सिंह कर्णिंक की सासू माँ और मोनू लोक्स, निखिल कणिक की नानी जाग्रति बाई हरित का स्वर्गवास दिनांक 29.12.24 को हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 30.12.24 को सोमवार प्रता: 11.30 बजे इनके निजी निवास यादव मंडी नीमच कैंट शिवगंज गली चोरसिया अस्पताल के पास से मोक्षधाम नीमच सिटी रोड जाएगी ।
शोकाकुल :-
हरित परिवार नीमच।