नीमच। तैराकी , रनिंग , शूटिंग , तलवारबाजी और ऑप्टिकल रन जैसे खेल एक साथ खेले जाएंगे और एक मंच पर उस खेल का नाम है मार्डन पेंटाथलान । एक समय था जब राजा महाराजा की पहचान हुआ करते थे इस तरह के खेल और यही खेल अब नीमच खेलों के शौकीन खिलाड़ी दिखाएंगे नेशनल स्तर पर नीमच का दम। जिसका प्रशिक्षण स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब नगर पालिका पूल पर नीमच नगर पालिका के सहयोग से करा रहा है। वाटर स्पोर्ट्स मोटिवेटर प्रभु मूलचंदानी और मोटिवेटर राकेश कोठारी ने बताया कि मार्डन पेंटाथलान सचिव सुनील भारती एवम सहसचिव चंद्रशेखर अवस्थी के मार्गदर्शन में एक इवेंट ट्रेटाथलान चेम्पियनशिप ट्रायल में नीमच के 20 खिलाडियो ने भाग लिया जिसमे नीमच के स्टार प्लेयर केवी नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट कनकश्री तेजप्रकाश धारवाल, नेशनल प्लेयर आरव वीरेंद्र शर्मा व प्रथा गजेंद्र हरोड के शानदार प्रदर्शन के आधार पर नेशनल चेम्पियनशिप नासिक हेतु चयनित हुए ।
तीनो खिलाड़ी शाही खेल में साहसिक प्रदर्शन दिखाने हेतु 1 जनवरी को होंगे रवाना । मूलचंदानी ने बताया इस चैंपियनशिप में टॉप 8 खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलों ( नेशनल गेम्स ) हेतु चयनित हों सकते है और यह वर्ष नीमच के लिए सोने पर सुहागा साबीत होगा इस खेल में पहला साल और इतनी बड़ी कामयाबी । नेशनल गेम्स जिसे भारत का मिनी ओलम्पिक कहाँ जाता है जो 2025 जनवरी 28 से 14 फरवरी के मध्य उत्तराखंड में खेला जाना है ।