सिंगोली। कपकपाती ठंड में स्कूली बच्चों को ठिठुरते देखना किसी भी संवेदनशील व्यक्ति के लिए असहनीय हो सकता है।सिंगोली नगर के वार्ड 9 स्थित रहवासी समाजसेवी व भाजपा नेता प्रशांत मलिक ने इस चुनौती को अपने हाथों से हल करने का संकल्प लिया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 6 सरकारी विद्यालयों में पहुंचकर 318 स्वेटर वितरित किए। इस पहल ने न केवल बच्चों को ठंड से राहत दी, बल्कि उनके चेहरों पर मुस्कान भी बिखेर दी। प्रशांत मलिक जो पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त नवाब सिंह हेडकांस्टेबल के पोते व समाजसेवी फूलकुमार मलिक के पुत्र हैं, ने कहा, “बच्चों को ठंड में कंपकंपाते हुए देखना मेरे लिए बहुत तकलीफदेह है।
मैंने महसूस किया कि इन बच्चों की मदद करना मेरा कर्तव्य है। ठंड के इस मौसम में, जब कई बच्चे गर्म कपड़ों के अभाव में स्कूल नहीं आ पाते, तो उनकी शिक्षा प्रभावित होती है। मेरा उद्देश्य है कि ये बच्चे ठंड से सुरक्षित रहकर अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकें।” प्रशांत मलिक ने ग्राम पंचायत बड़ी स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय सहित 6 सरकारी स्कूल सहित गांव की आंगनवाड़ी, प्राइमरी स्कूलों में जाकर स्वेटर वितरित किए। उन्होंने अपने हाथों से सभी बच्चों को स्वेटर पहनाए और उनकी खुशी को करीब से महसूस किया। श्री मलिक ने कहा, “यह केवल स्वेटर नहीं है, बल्कि इन बच्चों के प्रति मेरा स्नेह और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना है। जब मैंने बच्चों के चेहरों पर खुशी देखी, तो मुझे लगा कि मेरा प्रयास सफल रहा।” विद्यालयों के शिक्षकों ने इस पहल की सराहना की।
विद्यालय के शिक्षकों ने बताया, “मलिक जी ने जो प्रयास किया है, वह सराहनीय है। ठंड के कारण कई बच्चे स्कूल नहीं आ पाते थे, लेकिन अब स्वेटर मिलने से उनकी उपस्थिति में सुधार होगा।” बच्चों के अभिभावकों ने भी इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पहल समाज के लिए एक प्रेरणा है। प्रशांत मलिक ने आगे कहा, “मेरे वयोवृद्ध दादाजी पिताजी ने हमेशा मुझे सिखाया है कि समाज सेवा सबसे बड़ी सेवा है। उन्हीं की प्रेरणा से मैंने यह कदम उठाया है। मैं चाहता हूं कि अन्य लोग भी इस तरह के कार्यों में भाग लें और जरूरतमंदों की मदद करें। अगर हम सब मिलकर छोटे-छोटे प्रयास करें, तो समाज में बड़ा बदलाव आ सकता है।” स्वेटर वितरण के दौरान बच्चों के बीच उत्साह का माहौल था। बच्चों ने मलिक को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब वे ठंड से डरने की बजाय पढ़ाई पर ध्यान दे सकेंगे। बच्चों की इस खुशी ने प्रशांत मलिक को और भी प्रेरित किया। मलिक ने कहा कि यह पहल केवल एक शुरुआत है। उन्होंने बताया, “मैं भविष्य में भी बच्चों और समाज के लिए ऐसे कार्य करता रहूंगा। मेरा सपना है कि हर बच्चा बिना किसी परेशानी के शिक्षा प्राप्त करे।”
"इस पहल के बाद नगर और आस-पास के क्षेत्रों में प्रशांत मलिक की तारीफ हो रही है। उनकी इस दरियादिली ने न केवल बच्चों को ठंड से बचाया, बल्कि समाज में सेवा और सहयोग का संदेश भी दिया। ग्रामीणों ने कहा कि मलिक जैसे युवा नेता समाज के लिए प्रेरणा हैं। मलिक की यह पहल नगर में चर्चा का विषय बन गई है। उनके इस प्रयास ने यह साबित कर दिया कि युवा पीढ़ी अगर चाहे तो समाज में बड़े बदलाव ला सकती है। उनके इस कदम ने ठंड के मौसम में बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने के साथ-साथ समाज में एक सकारात्मक संदेश भी दिया। सर्दी की वर्दी अभियान के तहत ग्राम बड़ी स्थित सरकारी स्कूलो में बालाजी माइंस एंड मिनरल्स (महावीर स्टोन गिट्टी क्रेशर ) द्वारा आयोजित स्वेटर वितरण के दौरान रूपचन्द्र सैनी, प्रकाश चंद्र धाकड़ सरपंच ग्राम पंचायत बड़ी, शांतिलाल धाकड़ सहायक सचिव, छोटू सिंह, गोपाल सुतार, रवि राजपूत, अभिषेक मलिक, महेंद्र सिंह , जयलाल गुर्जर, सुबोध व नगर के कई गणमान्य नागरिक सहित समस्त सरकारी स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।