नीमच ।वैश्वीकरण के आज के युग में AI तकनीक व डिजिटल कौशल का महत्व बढ़ता जा रहा है जिसका प्रभाव आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक व सामरिक सभी क्षेत्रों में व्यापक रूप से महसूस किया जा रहा है
साथ ही युवाओं को रोजगारों मुखी बनाने के लिए व कौशल विकास हेतु उद्यमिता की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। अतः इन सभी प्रासंगिक विषयों पर व्यापक विचार विमर्श हेतु श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 28 दिसंबर को किया जा रहा है इसमें अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भारतीय मूल के प्रोफेसर जोहान्सबर्ग विश्वविद्यालय में सेवारत डॉ. कपिल गुप्ता बीज वक्तव्य देंगे। विषय विशेषज्ञ के रूप में देश के विविध विश्वविद्यालयो के लब्धप्रतिष्ठ प्रोफेसर उपस्थित रहेंगे।
संगोष्ठी की समन्वयक डॉ. हीना हरित ने बताया कि संगोष्ठी में उद्घाटन सत्र के अतिरिक्त तीन तकनीकी सत्र भी होंगे जो एआई तकनीक डिजिटल कौशल और उद्यमिता पर आधारित होंगे। अब तक लगभग 200 शोध आद्यताओं द्वारा पंजीयन किए जा चुके हैं। संगोष्ठी संरक्षक व प्राचार्य डॉ. एन. के. डबकरा ने बताया कि संगोष्ठी के दिन भी प्रातः 9:00 बजे से पंजीयन करवाया जा सकेगा साथ ही इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले सभी शोधकर्ता भी इस संगोष्ठी में सादर आमंत्रित हैं।