धरणीधर भगवान का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया, निकाली शोभायात्रा

प्रदीप जैन August 14, 2025, 9:37 pm Technology

सिंगोली। नगर मे धाकड़ समाज ने अपने आराध्य देव धरणीधर भगवान का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए शोभायात्रा निकाली। नगर में भगवान बलराम के जन्मोत्सव पर धाकड़ समाजजन ने प्रात: 11 बजे चारभुजा नाथ मंदिर से ढोल और डीजे के साथ जुलूस निकाला। शोभायात्रा में भगवानचारभुजा नाथ और भगवान बलराम की सवारी निकाली गई। जुलूस में बड़ी संख्या में महिला पुरुष और युवक युवतियां डी. जे. पर नाचते गाते भजनों पर थिरकते हुए चल रहे थे। जुलूस में धाकड़ समाज के सभी पदाधिकारी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और भगवान का आशीर्वाद लिया। नगर में जगह जगह सर्वसमाज द्वारा भगवान धरणीधर ल चारभुजा नाथ की पुजा अर्चना की गई जुलूस चारभुजा नाथ मंदिर से प्रारंभ होकर शीतला माता मार्ग, वीर तेजाजी मार्ग, अहिंसा पथ, बापू बाजार, विवेकानंद बाजार, पुराना बस स्टैंड, तिलस्वा चौराहा होते हुए धाकड़ समाज पंचायती नोहरे में पहुंचा जहां भगवान चारभुजा नाथ और भगवान बलराम की महाआरती के बाद महाप्रसादी वितरण कर जुलूस का समापन किया गया।

Related Post