भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस ने जिस तरह शानदार काम किया है, उसी तरह ये नई सेवा भी लोगों को मुसीबत या आपात स्थिति में मदद मुहैया कराएगी। बता दें कि रीयल-टाइम लोकेशन ट्रैकिंग और IoT के साथ खतरे का पूर्वानुमान लगाकर नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी सक्षम है। सीएम ने किया डायल 112 का शुभारंभ मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित।
कार्यक्रम में सहभागिता कर नवीन आपातकालीन सेवा डायल 112 का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ये आपातकालीन नंबर इकोसिस्टम का आधार भी बनेगा। उन्होंने कहा कि हम ऐसे दौर में है जब मिनिमल गवर्नमेंट मेक्सिमक गवर्नेंस की आवश्यकता है और ऐसे में ‘वन नंबर ऑल सर्विसेस’ के माध्यम से हम एक कदम और आगे बढ़ा रहे हैं। सीएम ने कहा कि सब चीजों को एक नंबर के अंदर लाने की कल्पना ‘अलादीन के चिराग’ जैसी स्थिति है। उन्होंने कहा कि सारी समस्याओं के समाधान की दृष्टि से देखने की ये परिकल्पना वास्तव में सराहनीय है। एक ही नंबर पर मिलेगी हर तरह की सहायता इस नए डायल 112 नंबर के माध्यम से अब पुलिस (100), स्वास्थ्य/एंबुलेंस (108), अग्निशमन (101), महिला हेल्पलाइन (1090), साइबर क्राइम (1930), रेल मदद (139), हाइवे एक्सीडेंट रिस्पॉन्स (1099), प्राकृतिक आपदा (1079) और महिला एवं चाइल्ड हेल्पलाइन (181, 1098) जैसी सभी सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी। डायल 112 की विशेषताएं नागरिकों को तेज, सुरक्षित और पारदर्शी आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए एमपी पुलिस के डायल-112 सिस्टम में कई तकनीकी सुधार किए गए हैं।
अब नए कॉन्टैक्ट सेंटर की शुरुआत की गई है, जिसमें प्रत्येक शिफ्ट में 100 एजेंट काम कर सकेंगे। इसके तहत 40 सीटों का डिस्पैच यूनिट भी बनाया गया है, जिससे घटनास्थल पर त्वरित कार्रवाई संभव हो सकेगी। आपातकालीन कॉल को और सुगम बनाने के लिए PRI लाइनों से SIP आधारित ट्रंक लाइन पर माइग्रेशन किया गया है। नागरिकों और फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल (FRV) के बीच संपर्क को सुरक्षित और गोपनीय बनाए रखने के लिए नंबर मास्किंग समाधान लागू किया गया है। वहीं, FRV के रख-रखाव की निगरानी के लिए समग्र फ्लीट मैनेजमेंट सॉफ़्टवेयर भी तैयार किया गया है। इसी के साथ नागरिक चैटबॉट और अन्य नॉन-वॉयस माध्यमों से भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे और उसकी ट्रैकिंग कर पाएंगे। इसके अलावा, नागरिकों और पुलिस अधिकारियों के लिए विशेष मोबाइल ऐप्स भी लॉन्च किए गए हैं।