Latest News

अवैध मादक पदार्थ तस्कर से करीब 29 क्विंटल डोडाचूरा के साथ घटना में प्रयुक्त 12 चक्का ट्रक वाहन भी किया जप्त

Neemuch headlines December 25, 2024, 7:54 am Technology

मंदसौर । पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनन्द के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सिंह सोलंकी तथा नगर पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह के निर्देशन में थाना शहर कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए दिनांक 23- 24.12.2024 की मध्य रात्रि में कुल 28 क्विंटल 31 किलो ग्राम डोडाचूरा एंव उक्त अवैध मादक पदार्थ के परिवहन में प्रयोग किये जाने वाले 12 चक्का ट्रक को पकडने में सफलता प्राप्त की है।

थाना कोतवाली मंदसौर पर तैनात स.उ.नि. अभिषेक पाल को दिनांक 23.12.2024 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक राजस्थान पासिंग ट्रक क्रमांक आर.जे. 14 जी. एफ. 9849 जो प्रतापगढ की ओर से जावरा की ओर जाएगा उक्त वाहन में अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा काफी मात्रा में है। उक्त सूचना पर थाना शहर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 नंबर नाका के पास से उपरोक्त ट्रक क्रमांक आर.जे. 14 जी.एफ. 9849 पकडकर विधिक प्रक्रिया का पालन करते हुए ट्रक से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल 28 क्विंटल 31 किलो ग्राम जो कि 141 प्लास्टिक के कट्टो में रखा हुआ था जप्त करने में सफलता प्राप्त की है तथा वाहन चालक मोहम्मद शमीम पिता अनिस अहमद जाति जुलाहा उम्र 38 वर्ष निवासी शाहबुद्दीनपुर थाना कोतवाली जिला मुजफ्फर नगर (उ. प्र.) को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 02 स्मार्टफोन जप्त हुए है

जिनसें आरोपी जिन अन्य आरोपीयों के संपर्क में था उनकी जानकारी प्राप्त कर तथा गिरफ्तारशुदा आरोपी मोहम्मद शमीम पिता अनिस अहमद को माननीय न्यायालय पेश किया जाकर उसका पुलिस रिमांड प्राप्त किया जाकर अन्य आरोपीयो के संबंध में पतारसी की जावेगी। उपरोक्त कार्यवाही उपरांत थाना शहर कोतवाली पर प्रथम सूचना रिपोर्ट क्रमांक 591/2024 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट की पंजीबद्ध की जाकर प्रकरण अनुसंधान में लिया गया है एवं गिरफतार आरोपी से मादक पदार्थ के स्त्रोत एवं घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Related Post