सिंगोली। पुलिस अधीक्षक अंकित जयसवाल के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं इन्चार्ज एसडीओपी निकिता सिंह जावद के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही करते हुये सिंगोली थाना प्रभारी निरीक्षक बी.एल. भाभर के नेतृत्व में पुलिस टीम सिंगोली द्वारा अवैध मादक पदार्थ 60 किग्रा डोडाचूरा किमती 06 लाख रूपये का मय मारूति विटारा ब्रेजा कार क्र, RJ 27 CK 3802 जप्त किया है।
दिनांक 24.12.2024 को अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु लगाई गई पुलिस टीम के द्वारा दोराने देहात गश्त व नाकाबंदी हेतु ग्राम पलासिया तरफ कच्चे रास्ते पर नाकाबंदी करते दोपहर 01: 45 बजे करीब ग्राम पलासिया तरफ से एक सफेद रंग की कार आती दिखाई दी जो उक्त कार का चालक पुलिस की नाकाबंदी को देखकर नाकाबंदी से करीब 100 मीटर पहले अपनी कार को चालु हालत में छोडकर खाल के पास झाडियां व सरसो के खेत तरफ भाग गया।
उक्त वाहन की तलाशी लेते उक्त वाहन मे से अवैध मादक पदार्थ 60 किग्रा डोडाचूरा व मारूति विटारा ब्रेजा कार क्र RJ 27 CK 3802 को जप्त किया है।