कुकड़ेश्वर। जिले सहित पूरे नगर में लाई जा रही गांधी सागर पेयजल योजना का कार्य क्षेत्र में युद्ध स्तर पर चल रहा है। दिलीप बिल्डकॉन कंपनी द्वारा नगर में इसके लिए जेसीबी मशीनों द्वारा गली मोहल्ले एवं आम रास्तों पर खुदाई का कार्य चल रहा है लेकिन जो खुदाई 6 महा पूर्व की जा चुकी है उसके लिए ना तो पाइपलाइन डाली गई ना ही उसे पर कोई कार्य किया गया खुदाई ज्यों की त्यों पड़ी है।
चंपा बाजार मालवीय मोहल्ले सहित अनेक क्षेत्रों में ऐसी स्थिति बनी हुई है। खोदे गए रास्ते पर पड़े हुए पत्थर दिनभर गाड़ियों की आवाजाही से उड़ते रहते हैं तथा खोदे गये रास्ते पर जानवर दिन भर गंदगी करते रहते हैं साफ सफाई करने में परेशानी आती है उड़ते हुए पत्थर से कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। मोहल्लावासी एवं आने जाने वाले नागरिक परेशानी का सामना कर रहे हैं। नगर परिषद एवं संबंधित कंपनी इस ओर तुरंत ध्यान दें कुकड़ेश्वर युवा नेता राजू पटेल ने नीमच कलेक्टर से मांग की है कि बस स्टैंड एवं कुकड़ेश्वर नगर में नगर वासियों एवं राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
इसलिए तत्काल इस समस्या का समाधान करवाने की कृपा करें।