Latest News

विश्व ध्यान दिवस पर कुकड़ेश्वर में नवांकुर संस्था द्वारा आयोजित ध्यान कार्यक्रम सम्पन्न

विनोद पोरवाल December 21, 2024, 8:27 pm Technology

कुकड़ेश्वर। विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर आज कुकड़ेश्वर में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के निर्देशानुसार वीरेंद्र सिंह ठाकुर जिला समन्वयक, महेंद्र पाल सिंह भाटी ब्लॉक समन्वयक के दिशा निर्देश में आज कुकड़ेश्वर में नवांकुर संस्था लाल कुवर भगवती शिक्षण समिति के तत्वाधान में कुकड़ेश्वर सेक्टर में आठ स्थानों पर ध्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया कुकड़ेश्वर नगर में नगर विकास विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा ज्ञान मंदिर हाई स्कूल में ध्यान कार्यक्रम का आयोजन तेजकरण सोनी अध्यक्ष नगर विकास प्रस्फुटन समिति राजेंद्र पटेल वरिष्ठ पत्रकार, श्रीमती मंजू सोनी संस्था प्रमुख, भगवती प्रसाद सोनी नवांकुर संस्था प्रमुख, सत्यनारायण पीपलीवाल, शांतिलाल वर्मा, रामचंद्र गंगवाल, लोकेश मोदी की उपस्थिति में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर श्री सोनी ने बताया कि ध्यान से मन मस्तिष्क को बल मिलता है हम दौड़ भाग का जीवन व्यतीत करते हैं उससे हमारे मस्तिष्क को आराम नहीं मिलता अनेक विचारों के माध्यम से हमारा मस्तिष्क निरंतर कार्य करता रहता है ऐसे में हमारा दायित्व है कि हम प्रतिदिन 15 से 20 मिनट का ध्यान अवश्य करें इससे हमारे मस्तिष्क को ऊर्जा मिलेगी और मन मस्तिष्क शांत रहेगा सनातन संस्कृति में ध्यान का बहुत महत्व है हमारे ऋषि मुनि जध्यानके माध्यम से परमपिता परमेश्वर से साक्षात्कार करते थे उनका मिलन प्रभु से होताथा आज भी ध्यान करने वाले समाज में तपस्वी है हमें भी दैनिक जीवन में से समय निकालकर प्रभु मिलन ना हो परंतु स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हमें प्रतिदिन ध्यान अवश्य करना चाहिए नवांकुर संस्था द्वारा ग्राम डांगरी, फोफलिया, बरलाई, तलाऊ, हतुनिया, कुकडेश्वर पावटी में ध्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में बालचंद धनगर, राजमल धनगर, राजेश पाटीदार, मांगीलाल शर्मा, बाबूलाल बच्चे उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मंजू सोनी द्वारा किया गया।

Related Post