Latest News

राम नाम स्मरण मात्र से पाप नष्ट हो जाते हैं, - पंकज कृष्ण महाराज

Neemuch headlines December 21, 2024, 7:30 pm Technology

नीमच ।राम नाम की भक्ति शिव शंकर को भी पसंद थी वह भी राम का ही स्मरण करते थे। राम नाम स्मरण मात्र से अंतरंग पाप दोष नष्ट हो जाते हैं। राम नाम जपने से संसार के पापों से मुक्ति मिल जाती है। राम नाम का प्याला अमृत का प्याला होता है। राम नाम की भक्ति का रस जीवन में एक बार चढ़ता है जो जीवन के कल्याण के बाद ही उतारता है।

यह बात प. पंकज कृष्ण महाराज ने कही। वे जय जिनेंद्र रिसोर्ट के पीछे आप और हम प्रेमी जनमंडल नीमच के तत्वावधान में गणपति नगर क्षेत्र स्थित सिध्दीविनायक मंदिर परिसर में आयोजित शिव पुराण कथा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रभु की भक्ति ऐसी करनी चाहिए जो कभी जीवन में अलग नहीं हो जीवन में जुड़ जाए। मातृशक्ति नारी को मर्यादा और अनुशासन में ही जीवन जीना चाहिए यही उसका गहना होता है। सत्संग में ज्ञान की परीक्षा होती है। महादेव की भक्ति करने से संसार के सभी सुख स्वतः ही मिल जाते हैं। महाराज श्री ने शिव पुराण के मध्य दक्ष प्रजापति, 16 कन्या, धर्म अग्नि, प्रति शैलपुत्री शिव पार्वती हिमगिरी, सती विवाह शंकर भगवान 60 कन्या, बद्रीका आश्रम , विश्वकर्मा गुफा निर्माण, लक्ष्मी हट, चंद्रमा विवाह, शिव विवाह कुंभद, त्रेता युग, ज्ञान भक्ति, वैराग्य, दंडकारण्य में सीता माता, सहित विभिन्न प्रसंगों का वर्तमान परिपेक्ष में महत्व प्रतिपादित किया।

शिव पुराण पोती पूजन आरती में अवतार पंवार, मुकेश माली, नाना लाल धाकड़ भैया, शंभू लाल तंवर, चंद्रप्रकाश सांखला, साधना शिंदे, राधाबाई पंवार टाटा भुआ सीताबाई नामदेव हेमा कच्छारा हेमलता, सहित अनेक श्रद्धालु भक्त एवं समाज जन उपस्थित थे। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। शिव बारात में उमड़े श्रद्धालु शिव पुराण के मध्य शिव बारात शिव पुराण भक्ति पांडाल पर पहुंची शिव बारात में भूत पिशाच उपस्थित थे। बारातियों का श्रद्धालु भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। भक्तों ने नृत्य किया। शिव बारात में शिव का अभिनय श्वेता कुंवर, पार्वती सुहानी राठौड, भूत पिशाच कृष्ण पंवार, लक्षित लक्ष्यकार, गर्वित सिंह पंवार लक्की सहित अनेक बच्चे सहभागी बने। गणपति जन्म आज, शिवपुराण कथा में आज पंकज कृष्ण महाराज श्री द्वारा आज कार्तिक व गणपति जन्म के प्रसंग पर विस्तार से प्रकाश डाला

Related Post