नीमच । नायक समाज की आज रविवार दोपहर 1 बजे विभिन्न मुद्दों को लेकर नायक समाज एक आवश्यक बैठक गांधी वाटिका में रखी गईं। जिसमें नायक समाज में कई सालों से चल रही कुप्रथा को भी जल्द खत्म करने पर विचार विमर्श किया जाएगा। समाज में बालिकाओं को उच्चशिक्षा मिले और नायक समाज की एक भी बालिका शिक्षा से वंचित न रह पाए ऐसे कई मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। और समाज में ऊर्जा वान व्यक्तियों को संगठन में नियुक्तियां प्रदान की जाएगी। ताकि समाज के लोग विभिन्न पदों पर रहकर समाज के लिए समाज के हितों की रक्षा कर सके। और समाज एक नई विकास की दिशा में जा सके।
उक्त जानकारी नायक समाज उज्जैन संभाग अध्यक्ष नारायण नायक द्वारा दी गई।