नीमच ।स्वच्छता को अपनाना हे शहर को स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त प्रदूषण मुक्त बनाना है इसी उद्देश्य को लेकर संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच विगत 10 वर्षों से निरन्तर अभियान चला कर शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने में जुटी हुई है,
स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में नीमच शहर प्रथम पायदान पर आएं इस हेतु स्वच्छता एवं पर्यावरण मित्र नियमित एवं साप्ताहिक अभियान चला कर शहर के 40 ही वार्डों में बारी बारी से अभियान चला कर आमजन एवं शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दे रहे हैं, संस्था संरक्षक नवीन अग्रवाल ने बताया कि शहरवासियों से अनुरोध किया जा रहा है कि पोलेथिन थैलियों का उपयोग न करें शहर को पोलेथिन मुक्त बनाने में सहयोग करें, यदि कोई गंदा कचरा नाली या सड़क पर डालें तो उसे रोकें टोकें, यह शहर आपका अपना शहर है इसे स्वच्छ सुंदर बनाना हम सभी का दायित्व है, इस अवसर पर संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के अध्यक्ष स्वच्छता विकास अभियान संस्था के महासचिव किशोर बागड़ी ने आमजन एवं शहरवासियों से अनुरोध किया है कि नीमच शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम पायदान पर लाने हेतु नगरपालिका का सहयोग करें अपने निवास एवं व्यवसाय स्थल के आसपास साफ-सफाई रखे सुखा गीला गंदा कचरा अलग अलग एकत्रित कर नगरपालिका की कचरा गाड़ी में ही डालें,
स्वच्छता अभियान के तहत शनिवार दिनांक 21 दिसंबर 2024 को प्रातः 8 से 11 बजे तक रोडवेज बस स्टैंड नीमच सिटी मार्ग स्थित मुक्ति धाम परिसर की आरोग्य संकल्प पर्यावरण वाटिका में संस्था सदस्यों द्वारा नगरपालिका सफाई कर्मचारियों के साथ स्वच्छता अभियान चला कर 3 घंटे श्रमदान कर 2 ट्राली से अधिक गंदा कचरा एकत्रित कर ढेर लगाए गए, अभियान में संस्था संरक्षक इंजिनियर नवीन कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष किशोर बागड़ी, उपाध्यक्ष राजकुमार सिन्हा, हरीश उपाध्याय, सुकुमार आगार, केशव सिंह चौहान, एवं नगरपालिका के कर्मचारियों ने भी सहभागिता निभाई उक्त जानकारी संस्था के समन्वयक हरिश उपाध्याय ने दी है,