नीमच। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने शनिवार को शौर्य दिवस के अवसर पर शौर्य यात्रा निकाली । दोपहर दशहरा मैदान के समीप स्थित टाउन हॉल से यात्रा निकाली गई। यह विजय टॉकीज चौराहा, भारत माता चोराहा, टैगोर मार्ग, कमल चौक, फव्वारा चौक, बारादरी, नया बाजार, घंटाघर, सराफा बाजार, तिलक मार्ग अल्कोलाइड फैक्ट्री, चौकन्ना बालाजी होते हुए गो धाम बालाजी पहुंची। समापन पर बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए। सभी कार्य कर्ता गले में भगवा दुपट्टा, हाथ में धर्मे ध्वजा व दंड लिए ट्रैक सूट पहन कर कदम ताल करते चलते रहे।
यात्रा के आगे चल रहे थे। बैंड द्वारा देश भक्ति व ओजस्वी गीतों की धुन बजाई गई। वहीं, यात्रा पर जगह-जगह पर सामाजिक धार्मिक संगठनों के द्वारा पुष्प वर्षा की गई। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा प्रतिवर्ष दिसंबर महीने में शौर्य यात्रा निकाली जाती है। बाबरी विध्वंस के उपलक्ष्य में यात्रा निकाली जाती है, जिसमें संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उत्साह के साथ सहभागी बनते हैं।