गेंहू, चना और सोयाबीन के नए रेट जारी, लहसुन-प्याज के कीमतों में तेजी, यहाँ जानें 21 दिसंबर का मंडी ताजा भाव

Neemuch headlines December 21, 2024, 6:31 pm Technology

अनाज और दालों की कीमत:-

गेहूं की कीमत 2800 रुपये से लेकर3300 रुपये प्रति क्विंटल के बीच है।

सरसों 5400 रुपये से लेकर 5600 रुपये प्रति क्विंटल के बीच बिक रहा है।

डॉलर चना की कीमत 12700 रुपये प्रति क्विंटल है।

देशी चना का भाव 6000 रुपये प्रति क्विंटल है।

सोयाबीन का भाव 4230 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच चुका है।

अरहर की कीमत 7000 रुपये प्रति क्विंटल है।

कच्ची मूंगफली की कीमत 3000 रुपये प्रति क्विंटल है।

मसूर दाल का भाव 6000 रुपये प्रति क्विंटल है।

हरी मिर्च की कीमत 32 से 35 रुपये प्रति किलो के बीच देखने को मिले।

प्याज की कीमत 7700 रुपये से लेकर 8200 रुपये प्रति क्विंट रहा।

पत्ता गोभी की कीमत 1150 रुपये से लेकर 1250 रुपये प्रति क्विंटल है।

शिमला मिर्च की कीमत 2500 रुपये प्रति क्विंटल है।

वहीं एक किलो भाव 25 रुपये है।

हरे मटर की कीमत 32 रुपये प्रति किलो और 3200 रुपये प्रति क्विंटल है।

टमाटर की कीमत 600 रुपये प्रति क्विंटल है।

आरबी की कीमत 32 से 35 रुपये प्रति किलोग्राम है।

परवल की कीमत 55 से 60 रुपये प्रति किलो है।

हरे लहसुन की कीमत 55 से 60 रुपये प्रति किलो है।

चकुंदर की कीमत 22-25 रुपये प्रति किलो है।

बैंगन की कीमत 8 रुपये 12 रुपये प्रति किलो रहा।

मेथी की कीमत 8 से 10 रुपये प्रति किलो है।

Related Post