नीमच। नीमच शहर में बेहतरीन हलवाई के नाम से प्रसिद्ध पप्पू जी हलवाई जो बरसों से समाज सेवा में निरंतर प्रयासरत है। समाज में कई पिछड़े लोगों की मदद करते हुए समाज के कई युवाओं को उन्होंने इस काबिल बनाया कि वह आज अपना नाम समाज में रोशन कर रहे है। नीमच जिले की ग्वालटोली में शीतलामाता मंदिर का पुनर्निर्माण गणेश मंदिर निर्माण और गणेश वाटिका ग्वाला समाज मंदिर पर बड़े हाल के निर्माण में बड़ा सहयोग किया साथ ही वर्तमान में शमशान विकास समिति के अध्यक्ष भी हैं और कई खेल आयोजनों में आपके द्वारा तन मन धन से सहयोग किया जाता है।
खिलाड़ियों को उत्साहित किया जाता है। इन्होंने ने 11 निर्धन कन्याओ के विवाह भी कराए हैं। साथ ही श्री ग्वाला ने ग्वालटोली में निवासरत प्रजापति, समाज बंगाली समाज सहित अन्य कई समाजों में सामूहिक कार्यक्रम में निशुल्क भोजन बनाने वह आर्थिक सहयोग करने का भी कार्य किया है। आपको बता दे की वर्ष 2003 में ग्वाला समाज राधा कृष्ण मंदिर भव्य मूर्ति स्थापना और कलश आरोहण में हजारो लोगों का भोजन बनाने में भी आपने नि:शुल्क कार्य किया था। आपने अपने ग्वाला समाज ग्वालटोली को एक गुरुद्वारा सत्संग भवन ग्वालटोली बीच मोहल्ले में बनाकर समाज को समर्पित किया। आपने एक बड़ा कमरा शमशान विकास समिति को बनाकर भेंट किया। उनकी इसी उदारता को देखते हुए अखिल भारतीय ग्वाला गवली समाज महासभा ने श्री पप्पू जी हलवाई (रियार) को स्थानीय इंदौर में आयोजित सामाजिक समारोह में समाज के सर्वोच्च पुरूस्कार "ग्वाला रत्न अवार्ड" से सम्मानित किया है। नीमच जैसे छोटे शहर में इस प्रकार समाज के सर्वोच्च पुरस्कार का मिलना निश्चित तौर पर ग्वाला गवली समाज के लिए बड़ी उपलब्धि की बात है। श्री पप्पू जी हलवाई को यह सम्मान मिलने के बाद नीमच शहर के संपूर्ण ग्वाला गवली समाज में हर्ष और उत्साह का माहौल है। वही इष्ट मित्रो द्वारा उन्हें बधाइयां भी प्रेषित की जा रही है।