नीमच। जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रवि दीवान ने वर्तमान नपा परिषद पर भू- माफिया के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते हुए कहां है कि वर्तमान परिषद ग्वालटोली में निवासरत ग्वाला समाज के किसानों पर कुठाराघात कर रही है, जो बिल्कुल सहन नहीं किया जाएगा।
श्री दीवान ने कहा कि ग्वाला समाज के किसानों के साथ पूर्व में भी नपा परिषद द्वारा पक्षपात किया गया था। समाज के किसान जो वर्षों से जिन जमीनों पर खेती कर रहे थे उस जमीन से उन्हें एक पल में ही बेदखल कर दिया गया। ग्वाला समाजजन की 125 बीघा जमीन लेकर इन्होंने मेडिकल कॉलेज बना दिया। वर्तमान में ग्वाला समाज के किसान की जमीन पर भू माफियाओं से मिलकर कॉलोनी काटने की प्लानिंग चल रही है।
समाज के तथा कथित पार्षद जो कुछ दिन पहले निजी स्वार्थ साधने के लिए ग्वाला समाज के खेत की बात कर रहे थे और अखबार के माध्यम से परिषद के खिलाफ बड़े-बड़े आरोप लगाए थे। वे भी अब वहां बिक गए हैं। भूमाफियाओं के हाथो शहर में 60 बंगले 54 खेत 46बगीचे 35 न्यू गार्डन है फिर भी अन्य संपत्ति पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो रही है। श्री दीवान कहां की केवल ग्वाला समाज को चिन्हित किया जा रहा है। और इसी उद्देश्य से आज नपा का विशेष सम्मेलन आयोजित किया गया है जिसमें सभी भ्रष्ट पार्षदों के इशारे पर जमीनों को खुर्द बुदृ करने का खेल खेला जाएगा।
यदि परिषद द्वारा समय रहते हैं अपनी कार्यप्रणाली में का सुधार नहीं किया गया तो भविष्य में इन पार्षदों और भू माफियाओ को अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। ऐसा ना हो की अराजकता इतनी बढ़ जाए कि इन्हे भविष्य में बडा खामीयाजा भुगतना पड़े।