नीमच । केन्द्रीय विद्यालय क्र.-2, नीमच में गुरुवार को वार्षिक खेल-कूद दिवस का आयोजन डॉ ममता खेड़े, एसडीएम नीमच के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ । कार्यक्रम के आरंभ में स्काउट-गाइड व कब- बुलबुल द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य दिलीप सिंह राजपुरोहित ने मुख्य अतिथि डॉ ममता खेड़े का स्वागत करते हुए केन्द्रीय विद्यालय संगठन में शैक्षिक व खेल-कूद गतिविधियों तथा उपलब्धियों का संक्षिप्त परिचय दिया । प्राचार्य राजपुरोहित ने विद्यालय के छात्रों द्वारा राष्ट्रीय स्तर व एसजीएफआई में भागीदारी का उल्लेख करते हुए खेल-कूद गतिविधियों को विद्यार्थी जीवन का अभिन्न अंग बताया। एसडीएम डॉ ममता खेड़े ने विद्यार्थी जीवन में पढाई के साथ खेल के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास हेतु खेल-कूद तथा अन्य सह-शैक्षिक गतिविधियाँ भी आवश्यक है । उन्होंने विद्यालय की खेल-कूद गतिविधियों तथा अन्य उपलब्धियों की सराहना की तथा खेल-कूद में विशेष उपलब्धियां प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया ।
विद्यालय के खेलकूद शिक्षक कामेंदर सिंह ने पूरे वर्ष भर आयोजित खेल-कूद गतिविधियों के बारे में बताया तथा विभिन्न वर्गों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की जानकारी दी। विद्यार्थियों ने कार्यक्रम के आरम्भ में आकर्षक जुम्बा नृत्य तथा योगा प्रस्तुति दी। तत्पश्चात खेल प्रतियोगिताएँ आरम्भ हुई, जिसमे विद्यार्थियों ने खेल कौशल का प्रदर्शन किया । कार्यक्रम के आयोजन हेतु तैयारी तथा सफल संचालन में विद्यालय की खेल-कूद समिति के सदस्यों तथा अन्य शिक्षकों ने अपना योगदान दिया ।
कार्यक्रम के अंत में बी एल मीणा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया ।