चीताखेड़ा । जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के आदेशानुसार तहसीलदार नवीन गर्ग के मार्गदर्शन में भू-स्वामित्व योजना के अंतर्गत चल रहे अभियान के 10 वें दिन बुधवार की रात तक कुल 2300 में से 600 हितग्राहीयों के मकानों पर नंबरिंग कर एंट्री कर ली गई थी।
चीताखेड़ा की आबादी में ड्रोन सर्वे के ज़रिए ज़मीन के प्लॉटों का मैप तैयार करना और संपत्ति मालिकों को कानूनी स्वामित्व कार्ड देना है। भू-स्वामित्व योजना के तहत चला अभियान के 10 वें दिन बुधवार शाम 4 बजे से देर रात 12 बजे तक कड़ाके की ठिठुरन भरी सर्दी में भी गर्म ऊनी वस्त्रों में लिपटे अपने कर्तव्यों के प्रति नैतिक जिम्मेदारी एवं दायित्व निभाते हुए पटवारी नरेन्द्र योगी, पटवारी प्रदीप पाटीदार, पटवारी पंकज शर्मा, पटवारी दीपक बसेर, चौकीदार छगन लाल परमार, चौकीदार परतें सिंह सिसौदिया, युवा कृषक कलाम चूडीगर गांव के कालोनी मौहल्लों में घर-घर जाकर दरवाजा पर दस्तक देते हुए संशोधित नवीन नक्शे के आधार पर हितग्राहीयों से आधार कार्ड और समग्र आईडी लेकर नवीन नंबरिंग की गई है। चीताखेड़ा में स्थित प्लॉट्स के मालिको से उनके प्लॉट्स के मैपिंग के लिए दस्तावेजों को एकत्रित करने का विशेष डोर टू डोर अभियान चलाया जा रहा है।
चले अभियान के दौरान पटवारी नरेन्द्र योगी ने ग्रामीणों से रूबरू चर्चा करते हुए कहा कि सभी हितग्राही अपने-अपने घरों पर आधार कार्ड और समग्र आईडी लेकर तैयार रहे और अभियान में सहयोग प्रदान करें। अभियान के दौरान वहीं तहसीलदार नवीन गर्ग रात 12 बजे तक पल-पल की जानकारी अपडेट लेते रहे हैं।