रतनगढ़। आपसी विवाद एवं नगर परिषद, तहसील कार्यालय, एसडीएम कार्यालय सहित मंगलवार को जिला कलेक्टर की जन सुनवाई में पहुंची शिकायतों के चलते नगर परिषद, राजस्व विभाग एवं पुलिस प्रशासन का अमला रतनगढ़ में जाट रोड पर स्थित घाटी पर पहुंचा।
इस दौरान दो जेसीबी मशीन एवं ट्रैक्टरों की मदद से पक्का अतिक्रमण हटाया गया अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान रतनगढ़ जाट रोड घाटी पर भारी भीड़ जमा हो गई लगभग 3 घंटे तक चली इस मुहिम के दौरान आपसी शिकायतों के चलते सभी को संतुष्ट करते हुए एक दूसरे की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई इस दौरान जहां शिकायतों के पश्चात स्व.रमेश चंद्र प्यारचंद सोलंकी के द्वारा किया गया नवीन निर्माण घर के बाहर बनी दीवारे एवं चबूतरा पूरा तोड़ा गया वही शिकायत के चलते भेरूलाल पिता स्व.भगवान लाल खटीक के मकान की गैलरी को भी जेसीबी मशीन की सहायता से तोड़ा गया।साथ ही प्रकाश चंद्र धनराज खटीक के मकान के बाहर बनी दीवारों एवं सिढियों को तोड़ा गया,वहीं रतनलाल स्व.भगवान लाल खटीक,जसवंत स्व. भगवान लाल खटीक के मकान के बाहर बनी गैलरी व चबूतरी एवं छज्जों को भी तोड़ा गया। इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी गिरीश शर्मा, कस्बा पटवारी विनय तिवारी, पुलिस प्रशासन का अमला, नगर परिषद कर्मचारी गण एवं सफाई कर्मी उपस्थित थे।
इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री गिरीश शर्मा ने बताया कि आपसी शिकायतों के चलते अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई की गई है।जो आगे भी निरंतर जारी रहेगी।