जनभागीदारी से घूंधड़का गौशाला में सोलर प्लांट स्थापित, सौर ऊर्जा संयंत्र से हर माह 1400 यूनिट बिजली का उत्पादन होगा

Neemuch headlines December 17, 2024, 6:06 pm Technology

मन्दसौर । कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग एवं सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन के विशेष प्रयास से दलोदा गौशाला में जन भागीदारी से सोलर प्लांट स्थापित किया गया है। दलौदा वितरण केंद्र के अंतर्गत धूंधड़का गौशाला में जनभागीदारी से 10KW का सोलर प्लांट स्थापित किया गया है। इस सौर ऊर्जा संयंत्र से मासिक 1400 यूनिट बिजली का उत्पादन होगा, जिससे गौशाला को करीब 14 हजार रुपए की प्रति माह बचत होगी एमपीईबी से श्री आर. के. जैन ने अन्य गौशाला प्रबंधनों से भी अपील की है कि वे इस योजना का लाभ उठाएं और सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली उत्पादन कर बचत करें। इस सोलर प्लांट की स्थापना से गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान मिलेगा।

Related Post