सरवानिया महाराज। शहर के श्री सांवलिया पदयात्रा मित्र मंडल के तत्वाधान में विश्व प्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवरिया सेठ दरबार में मत्था टेकने सरवानिया से निकलने वाली छठी पदयात्रा 21 दिसम्बर को रावला चौक से निकलेगी। इस पदयात्रा को लेकर पंजीयन प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है।
पदयात्रा मित्र मंडल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है की लगातार छ वर्षो से सांवलिया मित्र मंडल की ओर से दो दिवसीय सांवलिया जी तक पदयात्रा निकाली जा रही है। जिसमे मित्र मंडल की ओर से सभी पदयात्रियों के लिए उचित व्यवस्था का प्रबंध किया जाता है। जिससे पदयात्रियों को कोई असुविधा न हो। पदयात्रा को लेकर पंजीयन प्रक्रिया भी शहर के तीन प्रतिष्ठान रूपम स्टेशनरी हरिया भैरू चौक बस स्टैंड, सांवलिया दूध डेयरी बस स्टैंड, लविश मोबाइल एंड कंप्यूटर दरवाजे के पास प्रारंभ की जा चुकी है। जिसमें आप सभी नगरवासी व आस पास क्षेत्र के श्रद्धालुगण श्री सांवलिया सेठ तक निकलने वाली निशुल्क पदयात्रा में सम्मिलित होने के लिए अपने आधार कार्ड के साथ अधिक से अधिक पंजीयन करवाए। विधित रहे कि यह पदयात्रा 21 दिसंबर शनिवार को प्रातः 6:00 बजे रावला चौक स्थित वीर बालाजी मंदिर से प्रारम्भ होकर उपरेडा के रास्ते जावद नयागांव से डोरिया चौराया पहुंचेगी। जहां यात्रा के पहले पड़ाव का रात्रि विश्राम रहेगा। दूसरे पड़ाव की पदयात्रा 22 दिसंबर को प्रातः 4 बजे डोरिया चौराया से प्रारंभ होकर आवरी माता जी के दर्शन करते हुए मण्डफिया के राजा सांवरिया सेठ के दरबार पहुंचेगी।
जहां दर्शन एवं महाप्रसादी के साथ यात्रा का समापन होगा।