जावद । नीमच जिले में वक्फ संपत्तियों पर लंबे समय से अवैध कब्जे और उन पर अवैध तरीके से दुकान, मकान सहित अन्य कोई निर्माण किए गए हैं वही वक्फ की संपत्तियों को भी खुदबुर्द कर करने के कई मामले भी सामने आये है जिस पर वक्फ जिला कमेटी के जिलाध्यक्ष फिरोज पठान, सचिव सादिक हुसैन, उपाध्यक्ष मोहम्मद शकील कुरैशी ने जिलेभर में वक्फ सम्पतियों को सुरक्षित रखने के लिए तहसील निगरानी कमेटी के अध्यक्ष नियुक्त किये हैं जो अब अपने- अपने तहसील क्षेत्र में वक्फ सम्पतियों की सुरक्षित रखने ओर उन पर किसी भी तरह का अवैध निर्माणकार्य अगर किया जाता है ।
तो इसकी जानकारी जिला कमेटी को भेजेगी। वक्फ जिला कमेटी जिलाध्यक्ष फिरोज पठान ने बताया की नीमच जिले में तहसील निगरानी समिति में नीमच अध्यक्ष काबिल पिता चाँद खान, जावद अध्यक्ष जाहिद पिता मोहम्मद हुसैन कुंडलावाला छीपा, जीरन अध्यक्ष अशफाक पिता जहूर हुसैन गोरी, सिंगोली अध्यक्ष डॉ बिलाल पिता सिराज मंसूरी नियुक्त किए गए है।