चीताखेड़ा में श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा भक्ति महोत्सव 24 दिसंबर से

Neemuch headlines December 16, 2024, 10:19 am Technology

चीताखेड़ा। आरोग्य देवी महामाया आवरी माताजी की पावन धरा चीताखेड़ा गांव के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में हमेशा अग्रणी रहने वाले धार्मिक संगठन के तत्वावधान में 7 दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा भक्ति महोत्सव पुराना हायर सेकंडरी स्कूल परिसर में आगामी दिवस 24 दिसंबर मंगलवार से 30 दिसंबर 2024 सोमवार तक अमृतवाणी कथा मर्मज्ञ परम पूज्य पण्डित श्री चंद्रदेव महाराज सोनियाना के मुखारविंद से प्रवाहित की जाएगी।

उपरोक्त जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता हरिश सोनी एवं दिनेश दायमा ने प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया है कि 7 दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत भक्ति महोत्सव के आयोजन को लेकर श्रीमद् भागवत कथा समिति द्वारा तैयारियां जोरों पर की जा रही है।इस धार्मिक महोत्सव को दिव्य एवं भव्य बनाने के लिए धर्म पंडाल में युवाओं द्वारा प्रतिदिन श्रीमद् भागवत कथा में प्रसंगों पर आधारित भगवान की लीलाओं की सजीव झांकियो को दर्शाया जाएगा। श्री सोनी एवं दायमा ने बताया कि पंडित श्री चन्द्र देव महाराज की करुणामय वाणी में प्रतिदिन श्रीमद् भागवत भक्ति ज्ञान गंगा अपने मुखारविंद से श्रद्धालुओं को प्रवाहित कर गंगा में डुबकी लगवाई जाएगी। श्रीमद् भागवत भक्ति महोत्सव के प्रथम दिवस 24 दिसंबर 2024 मंगलवार को गाजे बाजे और ढोल ढमाकों के साथ प्रातः 9 बजे बजरंग मंदिर में भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। श्रीमद् भागवत भक्ति महोत्सव कथा समिति के सदस्यों ने क्षेत्र के समस्त धर्मप्रेमियों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में निर्धारित समय पर पहुंचकर धर्म लाभ लें।

Related Post