चित्तौड़गढ़ । भादसोड़ा स्थित श्री सांवलिया जी के प्राकट्य स्थल मंदिर में एक भक्त ने चांदी से बना टैंकर भेंट किया। भक्त उदयपुर जिले के मावली के रहने वाले हैं। उन्होंने अपना नाम गुप्त रखा है। भक्त ने मन्नत पूरी होने और टैंकर के बिजनेस में प्रॉफिट होने पर सांवरा सेठ को यह भेंट किया है। भक्त ने रखा गुप्त नाम श्री सांवलिया जी की ख्याति हर जगह फैली हुई है। मंडफिया स्थित श्री सांवलिया जी में कई भक्त अलग-अलग भेंट करते हैं। इसी तरह, श्री सांवलिया जी के प्राकट्य स्थल मंदिर में भी कई भक्तों द्वारा मन्नत पूरी होने पर भेंट देते हैं। उदयपुर जिले के मावली क्षेत्र से रविवार दोपहर को एक भक्त सांवलिया जी के मंदिर पहुंचे और एक चांदी से बना हुआ टैंकर भेंट किया।
भक्त ने अपना नाम गुप्त रखा। इस टैंकर में श्री सांवलिया जी लिखा हुआ है। यह दिखने में हूबहू टैंकर जैसा ही है। टैंकर के बिजनेस में हुआ प्रॉफिट पुजारी लोकेश महाराज ने बताया कि भक्त ने आधा किलो चांदी से बना टैंकर भेंट किया गया। श्रद्धालु का टैंकर व्यवसाय है, जिसमें अच्छा प्रॉफिट हुआ है। अपनी मन्नत और प्रॉफिट होने के कारण उन्होंने यह भेंट किया। इस अवसर पर श्रद्धालु का मंदिर मंडल की ओर से उपराना ओढ़ा कर और प्रसाद भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान मंदिर में उपाध्यक्ष बाबूलाल ओझा और कार्यकारी अधिकारी प्रहलाद राय सोनी भी मौजूद थे।