नीमच। कल चलती ट्रेन से गिरने के कारण नीमच नगर पालिका में कार्यरत सफाई मित्र अल्केश की दर्दनाक मौत हो गई। अल्केश के शव का आज जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय अल्केश पिता ओमप्रकाश हरिजन शनिवार दोपहर नीमच रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार होकर रतलाम जा रहा था।
तभी शिव घाट फाटक से थोड़ी दूरी पर चलती ट्रेन से वह गिर पड़ा। रात 9 बजे जिला चिकित्सालय नीमच में लाए जाने पर डॉक्टर ने अल्केश को मृत घोषित कर दिया। स्वच्छता कर्मी अल्केश गांधी कॉलोनी का रहने वाला था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।