सुखले के ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, एक घायल।

Neemuch headlines December 14, 2024, 5:31 pm Technology

सरवानिया महाराज । पुलिस चौकी के पास बड़ी रुंडी के रास्ते पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 11 बजे के करीब नीमच सिंगोली रोड पुलिस चौकी के पास एक बाइक सवार युवक की सुखले से भरे ट्रैक्टर ट्राली से जोरदर भिड़त हो गई।

जिससे बाइक सवार युवक की मोके पर मौत हो गई। वही उनकी बायक पास से गुजर रहे सरवानिया महाराज के शिक्षक मनीष मंडोरिया की बाइक में जा घुसी जिससे शिक्षक मनीष भी घायल हो गए। जिनका उपचार नीमच अस्पताल में जारी। वही मृतक सीतामऊ के पास बिलोत्री निवासी लखन भील बताया जा रहा। जो किसी काम से अपनी बहन के साथ सिंगोली जा रहे थे। की रास्ते मे दर्दनाक घटना घटित हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। उसके बाद ही घटना की पूरी जानकारी मिल पाएगी।

Related Post