विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन।

Neemuch headlines December 14, 2024, 5:24 pm Technology

नीमच । प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण अभियान के तहत 11 दिसम्‍बर के 26 दिसम्‍बर 2024 तक जनकल्‍याण पर्व आयोजित किया जा रहा हैं।

जनकल्‍याण पर्व के अ‍वसर पर म.प्र.जनसंपर्क संचालनालय भोपाल द्वारा कलेक्‍टोरेट परिसर नीमच में लगाई गई प्रदर्शनी म.प्र.सरकार द्वारा पिछले एक साल में हांसिल उपलब्धियों को बयां कर रही हैं। यह प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। शनिवार को अनुसूचित जाति बालक छात्रावास नीमच के छात्रों ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर म.प्र.सरकार की उपलब्धिों की जानकारी हांसिल की। साथ ही ग्रामीणों ने भी इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर, विभिन्‍न योजनाओं की जानकारी ली।

Related Post