लापता बेटी की तलाश के लिए जिला पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

Neemuch headlines December 14, 2024, 7:49 am Technology

नीमच । जिले के तहसील जावद अंतर्गत गांव अठाना से विवाहिता युवती अपने पीहर से 5 दिसंबर से लापता है। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी 6 दिसंबर को जावद पुलिस थाने पर की गई है। लेकिन 9 दिन बीत जाने के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया है।

अब निराश पिता लाला दास बैरागी और उनके परिजन लड़की का पता लगाने की फरियाद लेकर शुक्रवार को नीमच के एसपी कार्यालय पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक के नाम दिए गए आवेदन में लड़की के पिता लाला दास बैरागी ने बताया गया कि 5 दिसंबर को प्रातः 8 बजे मैं दुकान चला गया था और मेरी पत्नी सीमा खेत पर काम करने गई थी। तब मेरी बेटी घर पर ही थी। शाम को लौटने पर जब मैंने अपनी लड़की के बारे में पूछा तो पत्नी सीमा ने बताया कि पुत्री ने मुझे फोन लगाकर बताया था कि वह अपने ससुराल बिसलवास कला जा रही है। इसके बाद मैंने जब फोन लगाया तो मोबाइल बंद आ रहा था। लड़की के ससुराल, आसपास व रिश्तेदारों से भी पूछताछ की, लेकिन पता नहीं चला।

आवेदन में अमर सिंह पिता मांगू सिंह पर युवती को ले जाने का शक जताया गया है। परिजनों का कहना है कि जिस दिन से लड़की गायब है उसी दिन से अमर सिंह का भी पता नहीं चल पा रहा है। जावद पुलिस द्वारा भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

आवेदन में लाला दास ने अपनी पुत्री का जल्द से जल्द पता लगाने की गुहार लगाई

Related Post